श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के परिवारजनों से समिति ने की मुलाकात

विवाह के समय कन्याओं व वर को पहनने वाली पोशाकें व अन्य सामग्री प्रदान की

अजमेर 28 नवम्बर। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और सांई बाबा मंदिर, अजमेर में श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह 8 दिसम्बर 2024 को आयोजित होना है उस संदर्भ में राज्यभर से स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर पर पधारे कन्या व वर पक्ष के परिवारजनों से समिति के सदस्यों ने मुलाकात कर विवाह के समय पहनने वाली पोशाक व अन्य सामग्री दी गई।
कोर कमेटी की पदाधिकारी दिशा किशनानी ने बताया कि समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। वैवाहिक जोड़ों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई है, शादी में पहनने वाले कन्या पक्ष को लहंगा, चुन्नी, ब्लाउज नाप अनुसार तैयार कर व सैंडिल, सुहाग का चूड़ा व वर पक्ष को जोधपुरी फुल सूट, शर्ट साईज अनुसार दर्जी से तैयार करके व जूते, मोजे इनर और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, सह संयोजक हरी चन्दनानी, ललित लौंगानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, राजेन्द्र जयसिंघानी, शंकर बदलानी, प्रेम केवलरमानी, आई.जी भम्मानी, कुसुम आर्य, हरीश केवलरमानी, कोमल लालवानी, पूजा चेतवानी, बीना लालवानी, देवीदास साजनानी, नीतू मोटवानी, हेमा भूरानी सहित समिति व वर व वधु के परिवारजन उपस्थित थे।
हरी चन्दनानी
09649750811

error: Content is protected !!