श्री दिगम्बर जैन आदिनाथ जिनालय सोनी नगर मैं विशेष पूजन का कार्यक्रम

अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा फेडरेशन शाखा अजमेर द्वारा युवा वर्ग मैं धर्म पूजा विधान आदि कार्यक्रम से जोड़ कर चेतना हेतु हर माह विशेष कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष है कि मासिक पूजन कार्यक्रम की श्रखंला के क्रम मे इस बार का आयोजन दिनांक 1 दिसम्बर 2024 (रविवार) मगसिर कृष्ण अमावस्या को श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय सोनी नगर अजमेर मे पंडित धन्य कुमार जी के निर्देशन मे निम्न प्रकार से आयोजित किया जाएगा :-
प्रातः6:45 से 7:45 तक जिनेंद्र अभिषेक
प्रातः 8 बजे से 9:30 बजे तक सामूहिक पूजन कार्यक्रम(पूजन कार्यक्रम के मध्य मे धार्मिक प्रश्नन
मंच भी रखा जाएगा जिसमे अशोक जी अंजूल जी अंशूल जी पहाड़िया व सुभाष जी शाह की और से पारितोषिक प्रदान किये जाएगे।)
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था सभी के सहयोग से रखी गई है।अत:निवेदन है की सपरिवार पधार कर पुण्य संचय करे।
कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सदस्य अपने आने की सूचना फोन या मैसेज द्वारा अवश्य दे देवे ताकि कार्यक्रम का नियोजन सही प्रकार से संपादित हो सके।
अध्यक्ष:-संजय सोनी
मो.न.:-9829271063
सचिव:-सुरेश गदिया
मो.न.:–9530210113

error: Content is protected !!