पंडितों व साज-सज्जा के लिए सांई बाबा मंदिर में व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
8 दिसम्बर को होने वाले श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान की तैयारियां जोरो पर
अजमेर 30 नवम्बर। श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह में थारवानी और गुरनानी फाउंडेशन (टी एंड जी फाउंडेशन) चेयरमैन राजा डी. थारवानी पुत्र स्वर्गीय श्री देवनदास थारवानी द्वारा सभी जोड़ों को कन्यादान के रूप में सोने की गिग्नी भी भेट करेंगे।
समारोह सहसंयोजक हरीचन्दानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्यादान में भामाशाहों द्वारा पूर्व में 61 उपहार दिए जा रहे है, राजा थारवानी की फाउण्डेशन द्वारा कन्याओं को 1 ग्राम की सोने की गिन्नी भेट की जाएगी। इसके अलावा अन्य भामाशाहों द्वारा सामग्रीयां दी जा रही है।
समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों में पूजा-पाठ समिति व साज-सज्जा समिति द्वारा सांई बाबा मंदिर में पहुंच कर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर कार्य विभाजन किया गया।
जैसा कि ज्ञातत्व है कि स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था, श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति और सांई बाबा मंदिर, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में अप्रवासी भारतीय सुरेश रामनानी एवं अजमेर वासी रामचन्द गुलाबानी, महेश तेजवानी व अन्य भामाशाहों के सहयोग से श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह किया जा रहा है।
इस अवसर पर समारोह संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी, महेश तेजवानी, शंकर बदलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, पं. संजय शर्मा, पं. विशाल महाराज, राजू गहलोत, आशीष शर्मा, आदि मौजूद रहे।
हरी चन्दनानी
0964975