सराधना विद्यालय में गर्म जैकेट वितरण

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा ओ डी डब्ल्यू परियोजना के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना में 25 जरूरत मंद बालिकाओं को संस्था द्वारा सर्दी से बचाव के लिए गर्म जैकेट वितरण किया गया । स्काउट यूनिट लीडर रामदेव कालेल ने बताया कि बालिकाओं को जल स्वच्छता, स्वास्थ्य विषय को फिलिप चार्ट के माध्यम से समझाया गया व एप्रीन कि सहायता बीमारियों से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई साथ ही हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी, साफ – सफाई की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया व बालिकाओं के अभिभावकों से फीड बैक लिया गया। कार्यक्रम मे संस्था प्रधान रेखा चौहान, उप प्रधानाचार्य वंदना शर्मा, हेमलता ,चंदू गिरी गोस्वामी, मंजू मेघवंशी और जितेन्द्र मेघवंशी ने अपना योगदान दिया।

error: Content is protected !!