आज दिनांक 30 नवंबर – राजस्थान प्रतिपक्ष नेता एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली जी का 44 व जन्मदिन अजमेर के अवसर पर राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेष सचिव डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में कई सेवाकार्य कर उनके लम्बी उम्र व राजनीतिक सफलता की कामना की गई।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा ने बताया कि आज राजस्थान प्रतिपक्ष नेता व अलवर ग्रामीण विधायक श्री टीकाराम जूली जी का 44 वे जन्मदिन के उपलक्ष में गौशाला में गायों को चारा व गुड खिलाया तथा गरीबों को फल फ्रूट वितरण किए। इसके साथ ही अजमेर के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने टीकाराम जूली जी के अच्छे स्वस्थ लंबी दीर्घायु व राजनीतिक सफलता की कामना की।
ज्ञात हो कि टीकाराम जूली प्रतिपक्ष में रहकर जनता की आवाज को समय-समय पर उठाते रहते हैं। ऐसे नेताओं के लिए अजमेर का हर कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा है।
जन्मदिन मनाने वालों में अजमेर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, युवा कांग्रेस नेता सागर मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पवन ओढ़, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अकबर हुसैन, एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित घारू, फारुख खान, ओमप्रकाश मंडावरिया, पंकज बेरवा, हिमांशु वर्मा, रवि बेरवा, ललित कुमार, दुर्गा प्रसाद, हरीश कुमार, विक्रम राठौर, सुरेंद्र जॉनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
भवदीय
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478
