रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ ‘‘झंकार-2024’’ का समापन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु चल रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह ‘‘झंकार- 2024’’ कार्यक्रम का एकल नृत्य प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने लोकगीत, शास्त्रीय, पंजाबी, हरियाणवी, बालीवुड व राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘झंकार- 2024’’ कार्यक्रम की सभी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने सोत्साह भाग लिया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा छात्राओं का सह शैक्षणिक विकास व अवसरों की विविधता की प्राप्ति व उनमें नैतिकता एवं सामाजिक मूल्यों की समझ विकसित होती है
अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने एकल नृत्य प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर दिव्या साहू द्वितीय स्थान पर भक्ति बैरवा तथा तृतीय स्थान पर सेजल भट्ट एवं लक्ष्या कंवर राठौड़ रहीं ।
समिति मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने सभी विजेता छात्राओं का बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं शुभ आशीष दी ।
कार्यक्रम के अन्त में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने समापन समारोह में छात्राओं को प्रमाण पत्र, पुरस्कार तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निशा टांक व सलोनी जैन ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

डाॅ. आर.सी. लोढ़ा
प्राचार्य

error: Content is protected !!