अजमेर, दिनांक 04 दिसम्बर 2024 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में राज्य आपदा प्रतिसाद (SDRF) अजमेर द्वारा आयोजित आपदा से सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अमर सिंह राठौड (चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा अजमेर) उर्मिला राज (कम्पनी प्रभारी SDRF) रामावतार गोदारा (प्लाटून कमाण्डर) क्षमा आर. कौशिक, राकेश कुमार कौशिक, अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।
श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में गोल्डन जुबली ईयर 2024-25 मे संस्था ने बच्चों और संस्था कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए आपदा से सुरक्षा कार्यक्रम राज्य आपदा प्रबंधन टीम के माध्यम से किया। श्री राठौड ने उद्बोद्धन के दौरान राज्य आपदा प्रबंधन टीम के कार्यों के साथ बचाव की जानकारी देते हुए सभी को प्राकृतिक आपदा के प्रति जागरूक रहने कि लिए प्रेरित किया। राज्य आपदा प्रबंधन टीम द्वारा डेमों के माध्यम से सीपीआर, घरेलू गैस सिलेण्डर आग से बचाव, बाढ/भूकम्प व बिजली से बचाव, वाहन दुर्घटना के समय स्टेªचर बनाना, तात्कालिक उपाय करना व बच्चों के द्वारा चीजें निगलनें पर देखभाल करना जिससे संबंधित बेसिक लाइफ सपोर्ट करना सिखाया गया और इनसे जुडे सामान्य प्रश्नों के जवाब देकर जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन मे श्रीमती कौशिक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में संस्था कार्यकर्ता व सागर कॉलेज विद्यार्थीयों सहित 300 लोगों ने भाग लिया।