परबतपुरा फाटक 04 स्पेशल तथा विज्ञाननगर फाटक संख्या 03/स्पेशल आंशिक बंद रहेंगे

अजमेर -आदर्शनगर लाईन में परबतपुरा स्थित समपार संख्या 04/स्पेशल पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। इस कारण आदर्शनगर यार्ड में स्थित इस समपार सख्या 04/स्पेशल को दिनांक 06.12.2024 को रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 07.12.2024 प्रातः 07:00 बजे तक बन्द रखा जायेगा। इसलिए आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग परबतपुरा बाईपास ब्रिज का या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

इसी प्रकार विज्ञान नगर फाटक भी आंशिक रूप से बंद रहेगा। अजमेर आदर्शनगर लाईन में स्थित समपार संख्या 03/स्पेशल “विज्ञान नगर फाटक’ पर डामरीकरण का कार्य किया जाना है। जिस कारण आदर्शनगर यार्ड में स्थित इस समपार संख्या 03/स्पेशल को दिनाक 07.12.2034 को रात्री 10:00 बजे से दिनांक 08.12.2024 को प्रातः 07:00 बजे तक बन्द रखा जायेगा। इसलिए इस दौरान आमजन आने जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग सुभाष नगर फाटक या अन्य मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!