1008 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की 31वीं वर्षगांठ पर आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 1008 श्री पुष्पदंत भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक पर आरती, चालीसा, जाप एवं भजन संध्या आयोजित की गई। लघु नाटिका ‘संस्कारों का महत्व’ का मंचन सर्वोदय कॉलोनी महिला मंडल की सदस्यों द्वारा श्रीमती मधु जैन एवं श्रीमती प्रिया पाटनी के निर्देशन में किया गया। मंत्री विनय गदिया ने बताया की आज वेदी प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर जिनालय में प्रातः जिनाभिषेक, शांतिधारा एवं शांति मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। विशेष शांति धारा श्री विशाल जी श्रीमती स्तुति काला परिवार हेतु छीतर मल, विनय ,बीना गदिया एवं नवीन पाटनी , प्रवीण सोगानी, अभय जैन, अमन जैन , कमल कासलीवाल द्वारा की गई। श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हुए सभी कार्यक्रमों में उत्साहित होकर भाग लिया एवं मंदिरजी में विशेष रोशनी भी की गई । कार्यक्रम में श्रीमान सुशील जी दोसी एवं सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
विनय गदिया
मंत्री जिनालय समिति
मोबाइल नंबर 9460357957