अंतर सदनीय रिले रेस का आयोजन

अजमेर के सेंट मेरिज कॉन्वेंट सी से. स्कूल में विद्यालय के चार सदन नेहरू सदन, गांधी सदन, टैगोर व शास्त्री सदन के बीच 4X100 रिले रेस का आयोजन हुआ स्कूल प्रचार्य सिस्टर अनुषा ने बताया कि कक्षा 3 से 12 तक कि छात्राओ के लिए यह रेस का आयोजन किया गया जिसमें एक टीम में चार छत्राओं ने भाग लिया। गन (बन्दू) की ध्वनी से रेस स्टार्ट की गई जिसमें बारी बारी से बैटन एक दूसरे को देते हुए दौड़ समाप्त की । विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया , कार्यक्रम के अंत मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बेस्ट हाउस की ट्रॉफी टैगोर हाउस ने जीती।
सिस्टर अनुषा ने बताया कि स्कूल में निरंतर खेल गतिविधिया के आयोजन से बच्चों में खेल में रुचि बानी रहती जिससे बच्चे पढ़ाई में भी मन लगाकर धयान देते है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक मोहसिन खान , हैदर रोज व स्कूल के सभी खेलो के कोच व रेफ़री ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!