अजमेर दिनांक 7 दिसम्बर 2024- अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ब्लाक अ की ब्लाक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी नेता प्रतिपक्ष डॉ द्रोपदी कोली के सानिध्य में स्व श्री शंकर सिंह जी बुंदेल के निवास स्थान रोजमैल प्रेस गोतम नगर अजमेर संपन्न हुई
मीटिंग की जानकारी देते हुऐ ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी धोलखेड़िया ने बताया कि मीटिंग को संबोधित करते हुए डा द्रौपदी कोली ने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ताओ को क्षेत्र में अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्तियों के दुःख दर्द में शामिल होना होगा उनके लिए हमेशा तैयार रहते हुए कार्य करना है पार्टी को मजबूत करना है ब्लाक के सभी कार्यकर्ताओ को मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है
आज के प्रिपेक्ष में देश जो गतिविधियां चल रही है जो भाई भाई को लड़ाने की चल रही है, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं हमेशा पार्टी की रीति निति के साथ चलाना होगा और आगामी नगर निगम अजमेर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनाना है इन लक्ष्यों के साथ कार्य करना है
मीटिंग में प्रदीप तुनगरिया, अनिल ओजवानी, कवलजीत सिंह सेठी, इकरामुद्दीन, पप्पू भाई, मनमोहन शर्मा, विजय शर्मा, अशोक पंडित, मुकेश डेडवाल, योगेश शर्मा, दिनेश सुनारिया, तुलसी डबरा, बुधन जेदिया, चंद्रप्रकाश बोहरा, जसवंत भडाना, धीरज बुंदेल, आशा राणा, मदन भागवत, टीना, आरिफ अब्बासी, तौफिक कुरेशी आदि उपस्थित रहे
भवदीय
डॉ द्रोपदी कोली
नेता प्रतिपक्ष
मो 9351329069