वर्द्धमान महाविद्यालय में पोस्टर के माध्यम से मानव अधिकारों के प्रति किया जागरूक

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढा ने छात्राओं के पोस्टरों की सराहना करते हुए छात्राओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि हमें हमारे अधिकार सुरक्षित रखने के लिए संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों को समझना बहुत आवश्यक है। प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान राखी चौहान, द्वितीय स्थान कुमकुम बालोटिया व तृतीय स्थान पर चंचल कुर्डिया ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जीवविज्ञान व्याख्याता सुनीता जैन व अर्थशास्त्र व्याख्याता सुनील ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में अकादमिक प्रभारी डॉ नीलम लोढा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए समाजशास्त्र व्याख्याता डॉ. रीना कुमारी व नीलम जाटोलिया को हार्दिक बधाई प्रेषित की। प्रतियोगिता में समाजशास्त्र विभाग की छात्राएॅ उपस्थित रही।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!