सतर्क टीसी ने खोया हुआ बच्चा उसके परिजन से मिलाया

अजमेर स्टेशन पर सीनियर सीसीटीसी के पद पर कार्यरत श्री हरिशचन्द जांगिड़ की सतर्कता से एक मां को उसका खोया हुआ बेटा पुनः मिल गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी ने बताया कि श्री हरिशचन्द जांगिड़ की दिनांक 09/10-12-24 की रात्रि पारी में हेड टी सी ऑफिस में डयूटी थी । रात्रि लगभग 00:35 पर एक 4-5 का बच्चा स्टेशन की मदार साइड के फुट ओवर ब्रिज पर रोता हुआ मिला, जिसकी सूचना किसी अन्य यात्री द्वारा हेड टीसी में श्री हरिशचन्द जांगिड़ दी गई। तब श्री हरिशचंद जांगिड़ द्वारा बच्चे को हेड टीसी ऑफिस में लाया गया तथा उसे पानी पिलाकर, बिस्किट खिलाकर रोते हुए बच्चे को शान्त किया तथा पूछने पर पता चला कि बच्चे का नाम अदनैन है, तथा उसकी माता का नाम रिहाना है।

श्री हरिश्चंद्र जांगिड़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड टीसी ऑफिस से लगातार बच्चे तथा उसकी माता के नाम सेउदघोषणा (अनाउंसमेंट) की गई। बार-बार व लगातार उदघोषणा (अनाउंसमेंट) के पश्चात लगभग 20 मिनट बाद उसके परिजन हेड टी सी पहुंचे, तब बच्चा उसकी माता को देखकर माता के गले मिल गया और खुश हुआ। परिजनों से पूछने पर ज्ञात हुआ कि वो लोग सूरत से दरगाह पर जियारत करने आए थे परन्तु वापस लौटते वक्त बच्चा आगे-पीछे होकर लापता हो गया। बच्चे तथा उसकी माता से नाम पूछने तथा दोनों की आईडी दिखाने के बाद बच्चे को सप्रेम उसकी माता को सौंपा गया।
बच्चे की माँ और अन्य परिजनों ने श्री हरिशचंद जांगिड़ और रेलवे को धन्यवाद दिया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती मोनिका यादव ने भी श्री हरिशचंद जांगिड़ व अन्य रेलवे स्टॉफ द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!