धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणी संस्था श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में एवं समाजसेवी समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,अध्यक्ष अतुल पाटनी के सौजन्य से
कमलादेवी गीगालाल गोधा राजकीय उच्च बालिका प्राथमिक विद्यालय झिरोता में 80 बालिकाओं को कोट का वितरण किया गया व सभी बच्चो के मध्य मिष्ठान,बिस्किट एवं नमकीन के पैकेट्स देकर खुशियां प्रदान की गई
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम इस क्षेत्र के भामाशाह उमरावमल गोधा एवं श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में एवं विद्यालय के रामकरण घासल ,कमल जाट, भगवती जाखड़ ,रूपेश रतनावत,सुवालाल जाट एवं गांव के गणमान्य प्रबुद्धजन नागरिको की उपस्थिति में किया गया
ग्राम के प्रधानाध्यापक राम करण घासल ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि ग्राम की बालिकाओं को ठंड से बचने के लिए अच्छी क्वालिटी के कोट वितरित किए गए
अंत में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी एवं संरक्षक राकेश पालीवाल ने आगे भी इस ग्राम की विद्यालय में सेवा सहयोग देने की बात कही