आए दिन हो रहे हादसे, आमजन हो रहे परेशान
अजमेर, (): नसीराबाद रोड आदर्श नगर लाली बाई मंदिर के पास से गुजर रहे सैटेलाइट अस्पताल जाने वाले रास्ते पर जलभराव और कीचड़ ने स्थानीय लोगों सहित अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की खस्ता हालत और गंदे पानी के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग दुरुस्त करने की मांग की है।
अजमेर माली सेना के पूर्व शहर अध्यक्ष नवीन महावर ने बताया कि नसीराबाद रोड लाली बाई मंदिर के पास से गुजर रहे सैटेलाइट अस्पताल जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो रहा है। गड्ढों और गंदे पानी भरा रहने के कारण दोपहिया वाहन सहित मरीजों को लाने वाली एंबुलेंस को कई बार परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि सड़क के पास ही आवासीय बस्ती, राजकीय कन्या विद्यालय, कोचिंग सेंटर संचालित जहां प्रतिदिन आमजन सहित छात्र-छात्राओं का आना जाना लगा रहता है। रोड पर हुए गढ्ढों और कीचड़ होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। महावर ने बताया कि स्थानीय वार्ड पार्षद को समस्या से बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया। क्षतिग्रस्त सड़कें और जलभराव के चलते होने वाले कीचड़ से क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले मरीजों के लिए एक बड़ी समस्या बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। सड़क मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता देकर अस्पताल तक पहुंचने वाले रास्ते को सुगम बनाया जाए। इस समस्या से जनता में रोष बढ़ रहा है।