श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद के जयंती पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्राचार्य डाॅ आर.सी.लोढा के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर पोस्टर मेकिंग, चार्ट, जीवन संस्मरण जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया जाटव, द्वितीय स्थान अंजली चैहान व तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से खुशी बिहानी एवं निशी जैन रही । चार्ट प्रतियोगिता में शिम्पी साहू ने प्रथम स्थान व गुजंन द्वितीय स्थान पर रही ।
अंत में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक संस्मरणों को बताते हुए छात्राओं को उनसे सीखने के लिए प्रेरित किया ।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका भूगोल व्याख्याता गिरीश कुमार बैरवा और अर्थशास्त्र व्याख्याता सुनील ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं छात्राऐं उपस्थित रही। प्रतियोगिता का संचालन व्याख्याता कविता परसोया द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता डाॅ. रीना कुमारी ने किया ।