विधानसभा अध्यक्ष वासदेव देवानानी ने लिया उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज का आर्षीवाद

आज दिनांक 11 जनवरी – श्री जिनशासन तीर्थक्षेत्र जैन नगर नाकामदार अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवानानी ने परम पूज्य अभिक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के सुयोग्य षिष्य परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज व मुनि श्री 108 सदानंदजी मुनिराज, क्षुल्लक श्री 105 पूर्णानंद जी महाराज का अर्षीवाद प्राप्त किया।
यह जानकारी देते हुए मंत्री विनित कुमार जैन ने बताया कि आज जिनषासन तीर्थ क्षेत्र पर विधानसभा अध्यक्ष व अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवानानी पहंुचे जहॉं पर उन्होने पूरे क्षेत्र का निरक्षण किया व कार्य की प्रषसंसा करते हुए उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद जी मुनिराज व मुनि श्री 108 सदानंदजी मुनिराज, क्षुल्लक श्री 105 पूर्णानंद जी महाराज से आर्षीवाद प्राप्त किया। कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिरक कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढारी, महामंत्री मनोज जैन कोलानायक, अभय कुमार साहबजाज, जयचन्द पॉण्डया, स्वदेष ढिलवारी, अषोक जैन एडवोकेट, श्रेंयास ढिलवारी, रूपेष दनगसिया, नीरज जैन सुथनिया, विनीत जैन उन्नैरिया, राकेष नायक, राहुल जैन पंचगईया, मनीष साहबजाज, रूपेष जैन, चुन्नीलाल जैन, राकेष जैन नायक, अमित चड़ौसिया, आदि समाज बन्धु उपस्थित रहे।

भवदीय
(विनीत कुमार जैन)
मंत्री मो. 9414281335

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!