षुभदा’ के विषेष बच्चों ने मनाया ‘‘मकर संक्रांति’’ पर्व

‘‘षुभदा’’ के विशेष बच्चों को सामाजिक माहौल से जुडे रहने के उद्देश्य से प्रत्येक पर्व, त्यौहार एवं उत्सव आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में आज शुभदा स्पेषल वर्ल्ड में विषेष बच्चों ने ‘‘मकर संक्रांति’’ पर्व उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। ‘‘मकर संक्रांति’’ पर्व में विषेष बच्चों के सहयोग एवं हौंसला बढाने जेल अधीक्षक पारस जागिड़ जी, उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में विषेष बच्चों का हौंसला एवं उत्साह बढ़ाने हेतु आर्यभट स्कूल अजमेर के छात्र-छात्रा एवं कोडिनेटर निधि, अध्यापिका मेघा, तनु, हिमान्द्री तथा आर्यभट कॉलेज की छात्र-छात्राएं एवं अध्यापक-अध्यापिका सावित्री, गिरिष, सुर्दषन, कुलदीप, भानुप्रताप, लक्ष्य विषेष रूप से उपस्थित रहंे। सभी ने मिलकर शुभदा स्पेषल के विषेष बच्चों के चेयर रेस, पिक द गिलास जैसे गेम्स खेल व सभी छात्र-छात्राओं ने विषेष बच्चों के साथ पतंगे उड़ाई। आर्यन कॉलेज के रोटेªक गुप्र के छात्र-छात्राओं तथा लाइबेरियन संजू, अध्यपिका मीना, प्रीत, नीलू ने भी मकर संक्रांति के इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहें। तथा विभिन्न गानों पर पर डांस प्रस्तुति देकर अपनी खुषी का इजहार किया। आसमान में उड़ती पतगों को देखकर एवं हाथों में पतंगों की डोर थाम कर विषेष बच्चे काफी उत्साहित हुए एवं यह काटा वो काटा की आवाजों के साथ शुभदा का प्रांगण गुजायमान हो गया। साथ ही आसमान में उडती पंतगों का आनन्द लेते हुए ‘तिल व गुड के व्यंजानो के साथ साथ विभिन्न खाद्य व्यंजनों, पकौडे व चटनी के स्वाद का लुत्फ लेते हुए एवं चाय की चुस्किुयों का भी मजा लिया। आज इस अवसर पर अजमेरू लेडिस क्लब से दिषा, रानी ने मिलकर विषेष बच्चों के साथ खूब मस्ती की। लांयस क्लब पृथ्वीराज से राजेन्द्र गाँधी व आभा गाँधी, तिलोक, अनिल तथा व्यवसाय भगवान अलवानी व अन्य गणमान्य सुनिता, रेखा, रमेष ने उपस्थिति दी।

‘षुभदा’ संस्था की संस्थापिका साधना सेन ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार जताया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुप्रभा, सरोज, रेषम, ज्योति, रेखा, केदार, मनसा, विनिता, अजंली, सपना, आनंद, पिंकी, मंजू, रेखा का विषेष सहयोग रहा।

अपूर्व सेन

(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)

946078744

error: Content is protected !!