बलाई महासभा का खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

मुख्य अतिथियों ने शांति का प्रतीक कबूतरो को उडाकर किया कार्य का शुभारम्भ
अजमेर दिनांक 19 जनवरी – बलाई महासभा के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः 10ः00 बजे ग्रुप केन्द्र-1, सी.आर.पी.एफ (हरिषचन्द्र स्टेडियम), गोल्फ कोर्स रोड अजमेर में खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथ सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोजकुमार, विशिष्ट अतिथि सीमांत रक्षक प्रधान संपादक, सत्यपाल मेघवाल रहे जिनका कार्यक्रम के प्रारम्भ में माला पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष बलाई महासभा अजमेर के मूलचन्द भाटी ने की।
यह जानकारी देते हुए क्रीडमंत्री बालकिषन भाटी ने बताया कि समाज में बच्चो के प्रोत्साहन हेतु बलाई महासभा द्वारा उक्त खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समाज के सैकडो बच्चो ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से बालक वर्ग में 6 से 8 वर्ष तक 50 मीटर दौड, 6 से 10 वर्ष 75 मीटर दौड, 10 से 15 वर्ष तक 75 मीटर दौड, 6 से 8 वर्ष तक चम्मच दौड, 18 वर्ष से अधिक मुख्य दौड 100 मीटर, 50 से 60 वर्ष तक बुजुर्ग दौड 50 मीटर, 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग टेनिस बॉल थ्रो व 15 वर्ष से अधिक लम्बी कूद तथा बालिका वर्ग में 6 से 8 वर्ष तक 50 मीटर दौड, 6 से 10 वर्ष 75 मीटर दौड, 10 से 15 वर्ष तक 100 मीटर दौड, 6 से 8 वर्ष तक जलेबी दौड व चम्मच दौड 50 मीटर, महेन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ मे प्रथम हेमंत बढ़गुजर, द्वितीय प्रदिप भाटी, तृतीय दीपक बुडगाया, चेयर रेस मे प्रथम मालती गहलोत, द्वितीय मंजु तंवर रही।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताऐं समाज में होती रहनी चाहिये जिससे बच्चो का मनोबल बढ़ता है तथा वह उन्नति की ओर अग्रसर होते है।
इसी क्रम में गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में दिनांक 26 जनवरी को प्रातः   10.00 बजे पारितोषिक वितरण समारोह का कार्यक्रम बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पाल बिचला में आयोजन किया जायगा।
भवदीय
(बालकिषन भाटी)
क्रीडामंत्री
मो. 9413108560

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!