श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आयुक्तालय के आदेशानुसार प्राचार्य आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विज्ञान संकाय की छात्रा नीतिका व लताशा द्वारा वर्किंग मॉडल की सहायता से नशा मुक्ति हेतु छात्राओं से अपील की गई ।
अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ती हुए नशे की आदत को खत्म करना है, ताकि एक नशा मुक्त भारत बन सके। कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक छात्राओं को सहभागिता हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में कोमल गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
