अजमेर 21 जनवरी- स्वतंत्रता आन्दोलन में मात्र 19वर्ष की आयु में बलिदान हुये वीर बलिदानी हेमू कालाणी राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होनें अंग्रेजों द्वारा गिरफ्तार होने पर अपने दोनो सार्थियों का नाम नहीं बताया और उनके अत्याचार के आगे झुके नहीं, फांसी पर चढते समय भारत माता की जय करते अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। ऐसे विचार भारतीय सिन्धू सभा की ओर से हेमू कालाणी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने व्यक्त किये।
संयोजक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हेमू कालाणी की मूर्ति पर श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये भारत माता की जय, हेमू तेरा यह बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान, जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा नारों से श्रृद्धांजलि दी। भारत माता पूजन के साथ क्रांतिकारी रासबिहारी बॉस को अपनी ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित किये गये।
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, के.जे.ज्ञानी व गोविन्द मनवाणी ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक जयंतीलाल जी, किशन टेवाणी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र बसराणी, मनीष गुवालाणी, कमलेश शर्मा, हरिकिशन टेकचंदाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत ने भी विचार प्रकट किये।
*विद्यालयों में हुये देशभक्ति कार्यक्रम*
मातृशक्ति अध्यक्ष रूकमणी वतवाणी ने बताया कि हेमू कालाणी बलिदान दिवस के उपलक्ष में स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, हरीसुन्दर बालिका विद्यालय, सन्त कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद अविनाश महेश्वरी विद्यालय, मेडीटेटिव विद्यालय व राजकीय सिन्धी उच्च माध्यमिक विद्यालय, देहली गेट में विद्यार्थियों द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लिया गया। विद्यालयों में देशभक्ति के कार्यक्रम के साथ विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम में महन्त स्वरूपदास उदासीन व निर्मलधाम झूला मोहल्ला में स्वामी आत्मदास ने सत्संग में वीर बलिदानी हेमू कालाणी को अपनी ओर से श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुये उनके जीवन से प्रेरणा लेने के विचार रखे।
*दाहरसेन स्मारक पर हुआ दीपदान*
संयोजक कैलाश लखवाणी ने बताया कि बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धूपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर बलिदानी हेमू कालाणी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर दीपदान किया गया। मोहन तुलस्यिाणी ने हिंगलाज माता की पूजा अर्चना करवाई। कार्यक्रम में मुकेश आहूजा, खूबचन्द भागचंदाणी, महेश टेकचंदाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशन केवलाणी, आसन बदलाणी, रमेश वलीरामाणी, गुल छताणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(मनीष गुवालाणी)
प्रदेश मंत्री
मो.9828103345