अजमेर 22 जनवरी – बुधरवार, 21 रजब उल मुरज्जब हजरत सैयद पीर शहीद मामू-भांजा के 2 दिवसीय उर्स मुबारक के मौके पर अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबेत की जानिब से पन्नीग्राम चौक स्थित हज़रत पीर गैब शहीद बाबा की दरगाह से चादर का जलूस गाजे-बाजे व कव्वाली के साथ असर की नमाज ़ के बाद अहसान मिर्जा की अगुवाई में रवाना हुआ। पन्नीग्राम होता हुआ शेखा मौहल्ला, डिग्गी बाजार स्थित हज़रत सैयद पीर शहीद मामू-भांजा के मजार पर जुलूस सम्पन्न हुआ। रास्ते में जुलूस का कई जगह स्वागत हुआ। मुस्लिमों के साथ ही कई हिन्दु भाईयों ने भी जुलूस का स्वागत किया। जिससे साम्प्रदायिक सौर्हाद व गंगा जमनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिली। आयोजनकर्ताओं द्वारा शुद्ध शाकाहारी लंगर (भण्डारे का अहतेमाम) आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में जायरीन व मकामी लौगों ने शिरकत की। रोशनी से पूर्व चादर को मज़ार शरीफ पर पेश कर मुल्क में अमन चैन, खुशहाली व आपसी भाईचारे व विश्व शांति के लिये दुआ की गई।
इस मौके पर सैयद नवेद चिश्ती, हाजी मौ. ईकबाल, सैयद गुलजार चिश्ती, सैयद फजले अमीन उस्मानी, शहजाद मिर्जा, सैयद सज्जाद चिश्ती, सैयद सलमान अली (नाना), शाहनवाज मिर्जा, सैयद हकनवाज, हाजी वसीम रेहान, यासीर, मुज्जकीर चिश्ती, फकरूद्दीन अंसारी, सैयद तोफिक, अब्दुल रफीक अंसारी, प्रकाश गिदवानी, सलमान खान, वाकिफ अली आदि मौके पर मौजूद रहे।
मोहम्मद अहसान मिर्जा
अध्यक्ष – अन्जुमन मोहिब्बाने अहलैबेत
मो. : 9983072723, 9828685953