अजमेर। मीडिया फोरम की महासचिव डॉ. रशिका महर्षि के पति श्री दिलीप महर्षि का गुरूवार की शाम जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बुधवार दोपहर अजमेर स्थित उनके निवास की दूसरी मंजिल की छत से गिर कर वे घायल हो गए थे। वे आयुर्वेद विभाग में कार्यरत थे। मीडिया फोरम कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सदस्य इस समाचार को सुनकर शोक संतप्त हैं। सभी सदस्य दुःख की इस घड़ी में महर्षि परिवार के साथ खड़े हैं। ज्ञातव्य है कि चंद साल पहले डॉ. रशिका महर्षि ने पति श्री दिलीप महर्षि को अपनी किडनी दान की थी। वे सामान्यतः स्वस्थ थे।