यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन का अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह आज

अजमेर, 23 जनवरी (): राजस्थान यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की ओर से समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन का कार्यक्रम अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में शुक्रवार सुबह 10 से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।  मुख्य अतिथि ओमप्रकाश पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह शेखावत श्रॉयल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, डॉ.विक्रान्त तोमर निदेशक एवं प्रधान सलाहकार यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन, शक्ति सिंह बांदीकुई निदेशक यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन, ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह शेखावत (रिटायर्ड)निदेशक यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन, डॉ. नगेन्द्र सिंह डायरेक्टर रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन अजमेर, प्रोफेसर नारायण लाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रोफेसर राजेन्द्र शर्मा प्रिंसिपल एसएस मेमोरियल एजुकेशन ग्रुप ऑफ कॉलेज अजमेर तथा प्रोफेसर अरविन्द पारीक एचओडी बॉटनी डिपार्टमेंट एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर होंगे।

कार्यक्रम संयोजक शेखावत ने बताया कि हर साल संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के लिए एक थीम का चयन करता है। 2025 में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर थीम शिक्षा पर परिवर्तनकारी शक्ति और यह दुनिया को शांतिपूर्ण, सतत और न्यायपूर्ण बनाने में व्यक्तियों को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका पर केंद्रित होगा। इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देना है ताकि समाज में एक समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर सभी तक पहुंचे। यह आयोजन विशेष रूप से उन छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करने का प्रयास करेगा जो शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं और भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम पहल, चुनौतियां तथा समाधान पर चर्चा की जाएगी।

कार्यक्रम संयोजक
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन
error: Content is protected !!