तकनिकी निदेषक माहेष्वरी को भावभीनी विदाई

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के तकनिकी निदेषक श्री बी.एल. माहेष्वरी केे 13 जनवरी को कार्यकाल पूर्ण होने से आयोजित सेवानिवृति समारोह पर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री जी.आर. चौधरी ने श्री माहेष्वरी को माल्यार्पण किया वहीं मुख्य अभियंता अजमेर संभाग श्री बी.एम. गोंयल ने उन्हे साफा एवं मुख्य अभियंता (टी.डब्ल्यू.) श्री डी.के. शर्मा ने उन्हें शॉल ओढ़ाई। वहीं निगम की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सभी ने उनके सेवा कार्यो की प्रषंसा करते हुए उनके भावी जीवन की सुख कामना व्यक्त की।
इस मौके पर सेवानिवृत हुए श्री माहेष्वरी ने भी अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री विजेन्द्र शर्मा एवं श्री सुरेष गोयल ने किया। अंत में आभार अधीक्षण अभियंता श्री एस.एस. शेखावत ने व्यक्त किया। इस अवसर पर निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

एमनेस्टी योजना 28 फरवरी, 2013 तक
अजमेर। विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत कनेक्षन 31 मार्च 2012 से पूर्व राषि जमा नही कराने के कारण स्थाई रुप से कट गये थे उनके लिए बिना ब्याज व पेनल्टी के बकाया राषि एक मुष्त जमा कराने की एमनेस्टी योजना की अवधि को 28 फरवरी, 2013 तक बढा दिया गया है। इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता उठा सकेगें। मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री जी. आर. चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत सभी श्रेणी के उपभोक्ता लाभ प्राप्त कर सकेगें। बकाया व विद्युत सम्बन्ध विच्छेद उपभोक्ता अपनी बकाया राशि 28 फरवरी, 2013 तक एक मुश्त जमा करा देते हैं तो उन्हे निगम द्वारा उनकी बकाया राशि पर बनने वाले ब्याज व पैनल्टी की समस्त राशि की छूट प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं द्वारा सम्पूर्ण बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ही मिलेगा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गई है कि वे अपने से सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को राशि जमा कराने व योजना का लाभ लेने के लिए सादे कागज पर आवेदन पत्र दे सकेगें। उन्होंने समस्त विद्युत सम्बन्ध विच्छेद (पीडीसी) उपभोक्ताओं से आग्रह कियाहै कि वे अपनी बकाया राशि जमा करावें तथा ब्याज व पैनल्टी में छूट प्राप्त कर अपना पुनः विद्युत कनेक्शन जुड़वाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 12 विद्युत चौपालें
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये 15 जनवरी मंगलवार को 12 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (जि.वृ) ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेषन) पर प्रातः 10 बजे़ से 2 बजे़ तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 15 जनवरी को गेगल, लामाना, गोविन्दगढ़, गोविंदपुरा, अमर सिंह का बाडिया, काबरा, सलेमाबाद, कोटड़ी, भटयानी, टांटोती, कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं चापानेरी के सहायक अभियंता क्षेत्र में चौपालंे लगेगी।

error: Content is protected !!