NEET उम्मीदवारों के लिए उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा 24 जनवरी 2025 को प्रेेम अस्पताल के सहयोग से ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत ‘अंगदान के महत्व’ विषय पर एवं NEET उम्मीदवारों के लिए उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम प्रेेम अस्पताल, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, मुख्य सिने वर्ल्ड रोड, अजमेर, राजस्थान (305004) में आयोजित किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. विवेक शर्मा (जनरल सर्जन – लैप्रोस्कोपिक) ने ‘अंगदान के महत्व’ पर गहन चर्चा की और NEET के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्रेरणात्मक वार्ता भी की। डॉ. शर्मा ने अंगदान के सामाजिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए इसे मानवता के प्रति एक महान योगदान बताया। इसके साथ ही, उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों को सफलता के लिए प्रेरित किया।
USES फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू एस पी ने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रेम अस्पताल के डॉ. प्रेम प्रकाश (प्रोस्थोडॉन्टिस्ट) का धन्यवाद किया, जिन्होंने अस्पताल परिसर में सत्र आयोजित करने की अनुमति प्रदान की। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. विवेक शर्मा को भी उनकी प्रेरणादायक चर्चा और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में USES फाउंडेशन की सदस्य सुचिता चक्रवर्ती और अन्य स्वयंसेवकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोफिया कॉलेज की इंटर्नशिप कर रही छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
USES फाउंडेशन और प्रेम अस्पताल के इस सहयोग का उद्देश्य स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को प्रेरित करने में सहायक होती है।

error: Content is protected !!