अजमेर। मकर संक्रांति के पर्व पर जगह-जगह भंडारा प्रसादी और दान धर्म के आयोजन किये गये। बजंरगगढ़ चौराहे पर विभिन्न संस्थाओं और आम नागरिकों ने निशक्त और निर्धनों को भोजन का वितरण किया गया। मित्र मंडली की तरफ से डालचंद तंवर के द्वारा बजंरगगढ़ और आगरा गेट पर बैठे फकीरों को दान दिया गया।
नव दुर्गा मंडल, क्रिश्चियनगंज द्वारा पोष बड़ा महोत्सव मनाया गया। मंडल के अध्यक्ष गोविन्द राम जादम ने भगवान को बड़े का भोग लगाकर श्रद्धालुओ में प्रसाद का वितरण किया।
कुंदन नगर स्थित कृष्णा विहार समग्र विकास संस्थान की ओर से सोमवार को पंतग उत्सव मनाया गया। राजपूत छात्रावास परिसर में आयोजित उत्सव में कॉलोनी वासियों ने पंतगें उड़ाकर जयपुर की याद ताजा कर दी। संस्थान के अध्यक्ष एस सी सिन्हा, उपाध्यक्ष दीपचन्द चौबे, सचिव विनित लोहिया, सहसचिव अजय ठिगरा, कोषाध्यक्ष जेपी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी कॉलोनी के बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने पंतगबाजी का लुत्फ उठाया।