अजमेर। हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार में महाराजा दाहरसेन स्मारक के पास तिराहे पर स्थित पीपल के पेड का सर्किल छोटा किया जा रहा है। कॉलोनी की विकास समिति के अध्यक्ष संदीप धाभाई ने बताया कि सर्किल काफी बडा था, जिससे यातायात में बाधा होती थी और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं। इसी के मद्देनजर सर्किल को छोटा करवाने का निर्णय किया गया। सर्किल को तोड दिया गया है और जल्द ही डिवाइडर की चौडाई के आकार का डिवाइडर बनाया जाएगा।