दिनांक 26.01.2025 अजमेर। 26 जनवरी 2025 को 76 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर द्वारा जिला परिषद परिसर में प्रातः 08.15 बजे किया गया ध्वजारोहण। ध्वजारोहण पश्चात् जिला प्रमुख द्वारा पुलिस दल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण पश्चात् सशस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष पर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, श्री नन्दाराम जी मूण्ड पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेश सिंधी लोकपाल जिला परिषद अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, श्री दिग्विजय सिंह चौहान उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग अजमेर, संजय तनेजा संयुक्त निदेषक कृषि विभाग अजमेर, ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री अनिल जोषी मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी जिला मुख्यालय, श्री महेष उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर, श्री दौलत दायमा मुख्य लेखाधिकारी(ग्राविप्र), श्री कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (ग्राविप्र), श्री गोपाल गर्ग अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री कमलेष सैनी, सहायक अभियंता (ग्रा.वि.प्र.), श्री अवनीष तायल सहायक अभियंता (निर्माण) सहित जिला स्तरीय एवं जिला परिषद के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहंे।
श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा अपने उर्जावान उद्धबोधन मंे देश व प्रदेशवासीयों को गणतन्त्र दिवस एवं राम लला प्राण प्रतिष्ठता के एक वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाए दीं। अपने प्रारम्भिक शब्दों में जिला प्रमुख ने सभी पधारे जिला स्तरीय अधिकारीगण व अन्य पधारे आगुन्तको का जिला परिषद जिला स्तरीय कार्यक्रम का भाग बनने हेतु खुशी जाहिर की। जिला प्रमुख ने सभी उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण से आग्रह किया कि अगर हम सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करेगें तो निश्चित ही एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और अच्छे समाज से एक अच्छे राज्य व देश की परिकल्पना को प्राप्त कर सकेगें। जिला प्रमख ने कहां माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुचे इस हेतु अधिक से अधिक प्रयास कर, आमजन को लाभ पहुचाने हेतु भी आग्रह किया साथ ही सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाए देकर और अधिक उर्जा से कार्य करने हेतु आह्वान किया। जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन के अन्तिम शब्दों में राष्ट्र सेवा एवं जन सेवा को सर्वोपरि मान कर कार्य करने हेतु आग्रह किया।
ध्वजारोहण पश्चात् जिले में विभिन्न क्षेत्रों के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी/समाजसेवी/विद्