ब्यावर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत ब्यावर नगपरिषद कार्यालय परिसर में शहरके वार्ड नं0 4 व 5 हेतु 15 जनवरी को तथा वार्ड नं0 6 व 30 के व्यक्तियों को लाभान्वित करने केलिए 16 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। नगरपरिषद के सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने जरूरतमंद उक्त वार्डवासियों से शिविर में प्रदान की जारही सुविधाआंे का लाभ उठाने की सलाह दी है।
विशाल परिवार कल्याण शिविर 19 जनवरी को एकेएच में
ब्यावर। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 19 जनवरी को विशाल महिला एवं पुरूष नसबन्दी शिविर आयोजित किया जाएगा। पीएमओ द्वारा शिविर दौरान एनएसवी तथा नसंबदी कराने वाले इच्छुक जरूरतमंद व्यक्तियांे के हितार्थ शल्य चिकित्साल दल के गठन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के प्रबन्ध रहेंगे।
जालिया-प्रथम में लगा प्रशासन गांवों के संग शिविर
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत मुख्यालय जालिया-प्रथम में सोमवार को आयोजित हुए शिविर का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी0आर0मीणा ने निरीक्षण किया। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह , पंचायत समिति के बीडीओ केसर सिंह रावत एवं तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिविर संबंधित जानकारी से अवगत कराया। इसदौरान मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम मेम्बरों को राज्यसरकार की मंशानुरूप लगाये जा रहे इस शिविर में जरूरतमंद ग्रामीणांे को समुचित रूपसे लाभान्वित करने की हिदायत दी। ग्रामीण क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों में जवाजा प्रधान किशन महाराज, पंचायत समिति सदस्य सर्वश्री भगवान सिंह रावत, श्रीमती कंवरी देवी व चेतनराम आदि ने भी शिविरार्थियों से मुलाकात की तथा अधिकारियों को उनकी समस्याओं का निदान करने पर बल दिया। ग्रामपंचायत की महिला सरपंच श्रीमती सरताज पूरे दिन शिविर में मौजूद रही तथा ग्रामीणों को राहत प्रदान करवाई। श्रीमतीसरताज से शिविर के संबंध में राय / विचाराभिव्यक्ति जानने पर उन्होंने सहजरूप में कहा कि ’’शिविर चौखो रह्यो’’ अर्थात् शिविर ग्रामीणों केलिए अच्छा रहा है।
जालिया-प्रथम मंे प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हुए इस शिविर दौरान आवासीय पट्टा चाहने हेतु 150 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके पट्टे शीघ्र मिलने की उम्मीद है। जन्म-मृत्यु संबंधी 162 प्रमाणपत्रा हाथोंहाथ बनादिये गए। पंेशन स्वीकृति हेतु 5 प्रार्थनापत्रा लिये गए। राजस्व विभाग द्वारा श्ेिाविर में नामान्तरण संबंधी 43 , बंटवारा संबंधी 5 तथा रिकार्ड दुरूस्तीकरण संबंधी एक मामला मौके पर निपटा दिये गए। राजस्व रिकार्ड्र की प्रतिलिपि प्रदान करने के 41 मामलें , पासबुक आदिनांक के 27 मामलें, जाति प्रमाण पत्रा 27 तथा मूलनिवास प्रमाणपत्रा संबंधी 29 मामलों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता मदनसिंह रावत की टीम ने पंचायत क्षेत्रान्तर्गत 2 नरेगा संबंधित तथा 5 पक्की सड़कों का नामान्तमरण कराने हेतु प्रस्ताव शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। सहायक परियोजना अधिकारी गणपतसिंह चौहान द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों से उनकी मांग अनुसार 51 विभिन्न प्रार्थना पत्रा भरवाने में सहयोग किया गया। श्रमकल्याण विभाग की टीम द्वारा भवन निर्माण एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार को लाभान्वित कराने संबंधी 2 आवेदन पत्रा लिये गए। बीईईओ जवाजा की टीम ने पंचयायत की तीन स्कूलों के खेल मैदान संबंधी प्रस्ताव लिये , 51 विद्यार्थियों हेतु जन्म प्रमाणपत्रा संबंधी फार्म तैयार किये। पंचायत की माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित मिड-डे-मिल का सत्यापन मौके पर जाकर किया गया, जो निरीक्षण कर्ता पूनमचन्द वर्मा द्वारा गुणवतापूर्ण एवं सही तथा मीनू के अनुरूप पाया गया । विद्युत निगम के एईएन विकास भारद्वाज की टीम ने शिविर दौरान प्राप्त 16 मीटर बदलने संबंधित शिकायतों में 12 का हाथों हाथ निस्तारण करा दिया, साथही निगम की हितकारी योजनाओं की जानकारी विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदान की। निर्मल भारत अभियान के तहत जालिया ग्राम स्थित राजकीय मिडिल स्कूल एवं अंागनबाड़ी केन्द्र में शौचालय निमार्ण करवाने का प्रार्थनापत्रा लिया गया।सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने पेंशन संबंधी 3 विधवाओं तथा 2 निःशक्त जनों से आवेदन पत्रा अग्रिम कार्यवाही हेतु भराये। रोड़वेज प्रतिनिधि राजकुमार टाक द्वारा एक निःशक्त जन के लिए पास तथा 5 वरिष्ठ नागरिकों केलिए पहचान पत्रा मौके पर बनाकर सुलभ कराया गया। सहकारिता विभाग ने 15 किसान क्रेडिट कार्ड ज़ारी करने एवं 25 कृषकों को ऋण के ब्याजमुक्ति संबंधी जानकारी तथा 48 व्यक्तियों को सहकारी ऋणखातों की जानकारी दी।
मरीजों को भी मिली राहत
जालिया-प्रथम ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में शिरकत करने आई 41 वर्षीया शान्तिदेवी सहित अन्य 16 व्यक्ति जो गुटका, अफीम,गांजा व शराब सरीखी नशीली वस्तुओं का सेवन करने के आदी थे, उन्हें आर्मी से सेवानिवृत डॉ0 अजयसिंह चौहान ने नशा छोडने के लिये तैयार करा उनका जीवनचर्या बदलने को राज़ीकर लिया। आयुर्वेद के डॉ0 गोविन्द सिंह खत्राी ने 74 मरीजों का उपचार कर तथा चिकित्सा विभागीय टीम ने 51 मरीजों का उपचार करने के साथ ही 11 का टीकाकरण, 2 ब्लड स्लाईड बनाने एवं तीन गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें वांछित परामर्श प्रदान कर राहत दी। पशुपालन विभाग के डॉ0 अजय अरोड़ा की टीम ने शिविर दौरान जालिया पंचायत क्षेत्रा के 101 पशुओं को कृमिनाशक दवा का सेवन करा समुचित उपचार प्रदान किया।