अजमेर, 27 जनवरी (ब्यूरो): राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत अजमेर में सोमवार को परिवहन विभाग व सर्वधर्म मैत्री संघ के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के दुष्परिणामों की भी जानकारी दी। अभियान के तहत छात्राओं ने रैली निकाल कर अलवर गेट चौराहे पर कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था को संभाल और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजक सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यार्थियों के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल की छात्राएं मौजूद रही। राज्य सरकार की स्वयं और दूसरों की परवाह थीम पर छात्राओं ने केनवास पर अपनी कल्पनाओं को उकरते हुए तैयार किए पोस्टर अपने हाथों में लेकर लोगों को जागरूक किया। रैली स्कूल से प्रारंभ हुई जो अलवर गेट चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरटीओ सुमन भाटी, सीओ ट्रेफिक आयुष वशिष्ठ, स्कूल की प्राचार्य सिस्टर अनुषा ने किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के जवान सहित स्कूल के अध्यापक भी मौजूद रहे। बच्चों ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के चलित वाहनों को रोक कर उन्हें नियमों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बच्चों द्वारा निर्मित पोस्टरों की सराहना की। समापन पर आरटीओ भाटी व सीओ वशिष्ट ने सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई।
