आचार्य भद्रसेन स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर । 27 जनवरी 2025 / वैदिक विद्वान एवं लेखक स्व. आचार्य भद्रसेन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवालान द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन हरीनारायण सोमानी  ने कहा की आचार्य भद्रसेन विद्वान एवं उच्च स्तरीय लेखक थे सदेव समाज हित की बात करते हुए अंतिम समय तक समाज सुधार मे लगे रहे। आज ऐसे विद्वान को याद कर हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है ।
भगवान सिंह जी सेक्रेटरी रेडक्रॉस सोसायटी ने वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय के सन्दर्भ मे कहा की समय गतिशील है मानव का स्वभाव परिवर्तन भाव का बना रहता है, वह नित नये प्रयोग करता रहता है, परन्तु हमे आधुनिकता को अपनाते हुए अपने आदर्श एवं सभ्यता संस्कृति को नही भूलना चाहिए, वरन उससे शिक्षा ले कर नवनिर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। साथ ही उन्होने विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा की, निर्माणों के पवन युग मे हम चरित्र निर्माण ना भूले। स्वार्थ साधना की आँधी मे वासूता का कल्याण ना भूलें ।
ऑप्टिमिस्टिक आउटरीच ट्रस्ट के  प्रबंधक अनुपम गोयल ने बताया कि आज का आयोजन ऑप्टिमिस्टिक आउटलेट ट्रस्ट, स्पॉटी बाइट एवं आचार्य भद्रसेन चेरिटेबल न्यास अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान मे आज प्रातः 10 बजे से रेडक्रॉस भवन जे. एल. एन. अस्पताल के सामने अजमेर मे आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’ए आई का उपयोग भविष्य के लिए खतरा है’’ रखा गया। विषय पर अजमेर के विधयालय स्तरीय छात्र छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष मे एक से एक तार्किक वाक्य रखे दोनों ही पक्ष के प्रतियोगियों ने विषय की सार्थकता सिद्ध करते हुए विषय का सटीक विश्लेषण किया। विद्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विध्यार्थीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे सेन्ट्रल ऐकडमी, माहेश्वरी इंटरनेशनल, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी, रामेश्वर विद्यापीठ, मैस्काट स्कूल, रायल बालाजी स्कूल सहित अजमेर के 12 विध्यालयों के पक्ष व विपक्ष के 24 विध्यार्थियो ने भाग लिया।
न्यास के अध्यक्ष व प्रतियोगिता के संयोजक श्री सोमरत्न आर्य ने बताया की प्रतियोगिता मे दीक्षांशी सिंगल माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम,
मेघा सोनी सेंट्रल एकेडमी ने द्वितीय व प्रांजल शर्मा मैस्कॉट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हे शील्ड व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये  द्वीतिय पुरस्कार 1100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार  750 रुपये के रूप मे पुरस्कृत किया गया। श्रीमती पायल गुप्ता व प्रदीप गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई । संचालन ब्रिजेश माथुर ने किया । अनुपम गोयल ने सभी को धन्यवाद दिया। स्कोरर की भूमिका प्रिंस टांक ने निभाई।

अनुपम गोयल
9214429399

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!