पुष्कर। पुष्कर में मकर सक्रंाति के अवसर पर सोमवार को विशेष धार्मिक स्नान का धर्म लाभ लेने दूरदराज सहित देश के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु पुष्कर पहुंचे और सरोवर में डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। पुष्कर की सड़के गायों को डाले गये हरे चारे से हरी हो गयी। श्रद्धालुओं ने तिल के बने व्यंजन ओर गुलगलों का दान किया।
पुष्कर के प्राचीन वराह मन्दिर में धर्मराज की कथा सुनने वालों का तांता लग गया। लोगों ने इस कथा का स्मरण कर अपने पाप धोने का प्रयास किया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन धर्मराज के दर्शन करने और कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुष्कर के बाजारों में जगह जगह पोष बड़ा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।