श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी.महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता यूनिकौशल, मुम्बई की सहसंस्थापक एवं सीईओ मृदुला त्रिपाठी ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता एवं सफल उद्यमी बनने के लिए जागरूक करते हुए निवेश, ऋण प्रबंधन, एवं विभिन्न उद्यमों, सरकार और बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।
अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को घर का बजट बनाना, आय से बचत करना और बैकिंग सेवाओं के संबंध में जानकारी दी । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही । सेमिनार का संचालन निधि पंवार एवं लवीना ज्ञानचंदानी ने किया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय,
ब्यावर