विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
अजमेर, 31 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतिम दिन माह का समापन समारोह सोफिया स्कूल में आयोजित किया गया। इस समारोह की समस्त व्यवस्थाएं परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा विशिष्ट अतिथि थे। साथ ही सिस्टर जे.सी. जोसफ विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रही। इनके साथ ही गिरिराज प्रसाद गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री आयुष वशिष्ट, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रकाश टहल्यानी, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, श्री राजीव शर्मा, श्री मुकुल वर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, श्रीमती नीतू राठौड़ यातायात निरीक्षक, श्री रणधीर सिंह वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक एवं श्री हेमंत शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहित परिवहन निरीक्षक एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोफिया स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं सहित सहायता एनजीओ की श्रीमजर श्वेता बह्म्रवर, सर्वधर्म मैत्री सघं के श्री प्रकाश जैन, एचपीसीएल, नसीबाद के सेफ्टी ऑफिसर, श्रीकरण सिंह ऑटो रिक्शा युनियन अध्यक्ष, श्री रोनक सोगानी बस यूनियन, ड्राईविंग स्कूल एसोशिएशन के पदाधिकारी एवं शहर की प्रमुख स्कूलो सेंट फ्रासिंस, सेण्ट मैरी कॉन्वेंट, सेण्ट एन्सलम, मयूर स्कूल तथा सडक सुरक्षा प्रतियोगिताओं मे भागीदारी करने वाले राजकीय विद्यालयो के प्रतिनिधि, छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर लघु फिल्म दिखायी गयी। जिसमें यातायात नियमों की पालना करने हेतु संदेश दिया गया। इसके पश्चात जवाहर लाल नेहरू, मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा डॉ. पूजा माथुर के नेतृत्व में सी.पी.आर. एवं बेसिक लाईफ सेविंग ट्रेनिंग प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाकर एवं डमी के माध्यम से लाईव डेमो कर दी गयी। सेंट एेंस्लम्स स्कूल, अजमेर के छात्र श्री तनवीर सिंह द्वारा रोड़ सेफ्टी स्पीच दी गयी। श्री प्रकाश टहल्यानी, अति. प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अजमेर द्वारा पूरे माह के दौरान जिले में आयोजित विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेर के कार्मिको द्वारा श्री जयंत शर्मा, परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु नाटक की प्रस्तुती दी गयी। जिसमें अभिभावकों को उनके अवयस्क बच्चों को वाहन चलाने हेतु नहीं देने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुचाने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने का संदेश दिया गया। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुचाकर जान बचाने वाले व्यक्ति को पुरस्कार देने वाली राज्य सरकार की मुख्यमंतर््ी आयुषमान जीवन रक्षा योजना एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया गया। इसके बाद में जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतियोगिताओं जैसे पेंटिंग, स्लोगन, निबंध, प्रश्नोत्तरी आदि में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 40 छात्र एवं छात्राओं, सोफिया कॉलेज के एनएसएस की 10 छात्राओं को स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवनगर, घुघरा, महात्मा गांधी गर्वमेंट स्कूल, वैशाली नगर, मयूर स्कूल श्रीनगर, जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंटमैरी कॉन्वेन्ट स्कूल, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मन्डी, जवाहर नवोदय विद्यालय, नान्दला, नसीराबाद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाडा, पीएमश्री नवोदय स्कूल, नान्दला के छात्र एवं छात्राएं शामिल थे। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्कूलों सेंट फ्रांसिस स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, सेंट एन्सलम्स् स्कूल, मयूर स्कूल, सोफिया कॉलेज, सोफिया सीनियर सेकेन्ड्री, अजमेर को सक्रिय भूमिका हेतु पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा चिकित्सा विभाग, यातायात पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, परिवहन विभाग, इण्डियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य एवं सक्रिय भूमिका के लिए पुरस्कार दिया गया। साथ ही निजी क्षेत्र में श्रीमति श्वेता ब्रह्मवर, सहायता एनजीओ, श्री रोनक सोगानी बस यूनियन, श्री करण सिंह ऑटो रिक्शा यूनियन, मोटर ड्राईविंग एसोसिएशन, श्री प्रकाश जैन सर्वघर्म मैत्री संघ को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उद्बोधन देकर यातायात नियमाें एवं सड़क सुरक्षा के प्रावधानों की पालना करने के लिए संदेश दिया गया। जिला कलक्टर द्वारा अपने उद्बोधन में सड़क दुघर्टनाओं कमी लाने के लिए सभी हितधारकों द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर सक्रियता से कार्य करने का संदेश दिया गया। तथा उपस्थिति छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना करने का संदेश दिया गया। इसके बाद यातायात पुलिस द्वारा लघु फिल्म दिखाई गई कार्यक्रम के अन्त में श्रीमति सुमन भाटी द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुये आश्वस्त किया गया कि सभी हितधारक वर्षपर्यंत सक्रिय रहकर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेंगे।