राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप कौशल शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय, ब्यावर के प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने मुम्बई की यूनीकौशल संस्थान की सहसंस्थापक एवं सीईओ मृदुला त्रिपाठी के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये ।
एमओयू हो जाने के बाद अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने बताया कि इस एमओयू द्वारा हम अपनी छात्राओं के कौशल को और भी बेहतर तरीके से निखार सकेंगे जिसमें विभिन्न शाॅर्ट टर्म एवं लाॅन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। इन कोर्सेज के माध्यम से छात्राओं को रोजगार मिलने में सुगमता होगी साथ ही मुम्बई के विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर ब्यावर में मिल सकेगा ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हुए बताया कि छात्राओं को कौशल शिक्षा में आगे बढ़ाने एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए दोनो संस्थान मिलकर छात्राओं के कौशल/ अप-स्किलिंग में योगदान देंगे । जिससे छात्राएं राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर वर्द्धमान का परचम लहराएगी ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय, ब्यावर