आठ उपेक्षित बच्चे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द

अजमेर। दरगाह थाना पुलिस ने आठ उपेक्षित बालकों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया, जहां से सभी बालकों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। दरगाह थाना प्रभारी हनुमंत सिंह भाटी ने बताया की दरगाह इलाके में उपेक्षित हालत में घूमने वाले बच्चों को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवक जायरीन की जेब कटवाने और अन्य गैरकानूनी काम करने में लगा देते हैं। बच्चे नशे के आदी होने पर ऐसी गैरकानूनी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है। बालकल्याण समिति के अध्यक्ष जय बहादुर माथुर ने बच्चो को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश जारी किये।
error: Content is protected !!