
डॉ जयपाल ने बताया कि केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार ने अपनी सरकार बचाने के लिए सिर्फ बिहार जैसे चुनावी राज्य पर फोकस किया है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट में बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई विजन प्रस्तुत नहीं किया गया । नौकरी के बिना युवा ओवर एज हो रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि-किसानों को एक बार फिर ठगा गया, MSP की घोषणा नहीं की गई और केंद्र सरकार का पुरानी पेंशन OPS के पति निराशाजनक रवैया बरकरार है !
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित प्रदेश महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम कुलदीप कपूर फकरे मोईन ने बताया कि केंद्रीय बजट ने गरीब किसान छात्र युवा बेरोजगार को निराश एवं हताश किया है एवं राजस्थान की अनदेखी की है !