जिनसहस्त्रनाम महामंडल विधान व पंचकल्याणक महोत्सव व भजन संध्या

अजमेर 1 फरवरी, 2025 श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति, सोनीनगर अजमेर में श्री पार्श्वनाथ जिनालय के पंचकल्याणक के एक वर्ष पूर्ण होने पर 6 दिवसीय जिनसहस्त्रनाम व पंचकल्याणक महामंडल विधान महोत्सव के अन्तर्गत आज प्रातः नित्य नियम अभिषेक व वृहदशान्तिधारा करने का सौभाग्य अविनाष सेठी, मयूर जैन, सुमेरचंद बज, दिनेष मित्तल परिवार को प्राप्त हुआ ।
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज जिनसहस्त्रनाम महामंडल का समापन हुआ जिस पर 200 अर्घ समर्पित किये गये इस प्रकार कुल 5 दिन में 1000 अर्घ समर्पित डॉ. राजकुमार गोधा के निर्देषन में समर्पित हुये । विधान में बैठने वालो में श्रीमति शशि, विकास, अविनाश सेठी परिवार, श्रीमति स्नेहलता, अजित, दीपक जैन ,श्याम-सरोज बड़जात्या, पारस-ममता दोसी, दीपक-चन्दा दोसी, डॉ0 राजकुमार-सुलोचना गोधा, निर्मल-मंजू गंगवाल, शान्तिलाल पाटनी, महावीर जैन, ललित-कनक पाटनी, प्रमिला जैन, किरण जैन प्रदीप बड़जात्या, प्रकाश पल्लीवाल, पूनमचन्द जैन, मोहनलाल ठोल्या, मनोज अजमेरा, दीपक जैन, सुमेर बज, पवन गोधा,  निशा सेठी, किरण जैन, ममता लुहाडिया, आदि ने भाग लेकर पुर्ण्याजन किया ।
भव्य भजन संध्या का आयोजन 
प्रवक्ता संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज सांय 6.30 बजे सामूहिक महाआरती, भक्तामर पाठ आदि किया गया एवं रात्रि 7.30 बजे से संगीतमय भजनों की प्रस्तुती लोकेश ढिलचारी, अंकित पाटनी, संदीप बोहरा, पारस दोसी,डॉ. राजकुमार गोधा आदि कलाकारों द्वारा दी गई जिसमें सभी भक्तजन भाव विभोर हो गये  ।
आज प्रातः 1008 स्वर्णकलषो से नवीन जिन प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक
अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोधा ने जानकारी दी कि दिनांक 2 फरवरी को प्रातःनित्य नियम पूजन आदि के पश्चात प्रातः 8 बजे नसियांजी से 108 श्री नीरजसागरजी एंव 108 श्री निर्मदसागरजी महाराज का मंगल आगमन सोनीनगर जैन मन्दिर के लिये होगा उसके पष्चात महाराजद्वय के सान्निध्य में 1008 स्वर्णकलषो से नवीन जिनप्रतिमाओं के अभिषेक व वृहदशान्तिधारा का आयोजन होगा तथा दोपहर 1 बजे से पार्ष्वनाथ जिनालय में महाराजश्री के सान्निध्य में व डॉ. राजकुमार गोधा के निेर्देशन में पंचकल्याणक महामंडल विधान का आयोजन होगा ।
संजय कुमार जैन प्रवक्ता 9828173258

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!