इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम चंद बोहरा(चेन्नई), उपाध्यक्ष गौतम चंद गोखरू, मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख, कोषाध्यक्ष रमेश चंद मेड़तवाल, प्रबन्धकारिणी सदस्य चंदूलाल कोठारी, रविन्द्र लोढ़ा, दुलराज मकाणा, आशीष रांका, प्रिंस ओस्तवाल, महावीर मकाणा, शैक्षणिक निदेशक एवं कॉलेज प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढा, अकादमी प्रभारी नीलम लोढा, समिति प्रबंधक नेहा जैन, जनसम्पर्क अधिकारी बबलू अग्रवाल एवं भंवरलाल गोठी स्कूल के प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, उपाचार्य सुनीता चौधरी, ज्योति चौहान, दीपक गुप्ता मौजूद रहे।
टीचर्स को देखकर स्कूल-दिनों को किया याद
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में से एक भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा से सीनियर सेकंडरी(2009) तक पढ़ी दीक्षार्थी चिंकी कावड़िया ने आज जब अपने पुराने टीचर्स को देखा तो अपने स्कूल के दिनों की यादों को साझा किया. मुमुक्षु चिंकी कावड़िया पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी सदैव अव्वल रही उन्होंने स्मरण करते हुए बताया कि ज़ब स्टेट गेम्स टूर्नामेंट में कोटा भाग लेने जा रही थी तब स्कूल की अध्यापिका ज्योति चौहान तथा पूर्व दोनों दीक्षित सहपाठी भी साथ थी। गौरतलब है कि इससे पूर्व में इस विद्यालय में अध्ययनरत 3 जैन छात्राओं ने संसार के समस्त भौतिक सुखों को त्याग करके संयम पथ अंगीकार करते हुए दीक्षा ली है। मुमुक्ष चिंकी कावड़िया विद्यालय की चौथी प्रतिभावान छात्रा है जो दीक्षा लेकर विद्यालय समाज परिवार तथा ब्यावर को गौरवान्वित कर रही है।