जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने ली तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक
अजमेर, 3 फरवरी। जिले में आयोजित होने वाली कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा द्वारा 6 फरवरी से 22 फरवरी केे मध्य प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक दो पारी में कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में जिले में गुरूवार 6 फरवरी को प्रथम पारी में 6 परीक्षा केन्द्रों पर 1499 एवं द्वितीय पारी में 5 परीक्षा केन्द्रों पर 1076 परीक्षार्थी, 7 फरवरी को प्रथम पारी में 17 परीक्षा केन्द्रों पर 4330 एवं द्वितीय पारी में 7 परीक्षा केन्द्रों पर 1830 परीक्षार्थी, 8 फरवरी को प्रथम पारी में 5 परीक्षा केन्द्रों पर 1205, 10 फरवरी को प्रथम पारी में 3 परीक्षा केन्द्रों पर 786 एवं द्वितीय पारी में 3 परीक्षा केन्द्रों पर 638 परीक्षार्थी, 11 फरवरी को प्रथम पारी में 20 परीक्षा केन्द्रों पर 5520 परीक्षार्थी तथा 22 फरवरी को प्रथम पारी में 26 परीक्षा केन्द्रों पर 7512 एवं द्वितीय पारी में 4 परीक्षा केन्द्रों पर 806 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम पारी में 77 एवं द्वितीय पारी में 15 उपसमन्वयक दलों को लगाया जाएगा। इसी प्रकार प्रथम पारी में 15 व द्वितीय पारी में 5 सतर्कता दलों को नियुक्त किया गया है। सरकारी परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत अभिजागर एवं अन्य सरकारी विद्यालयों से अभिजागर की नियुक्ति जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व एचएचएमडी उपकरणों के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी। परीक्षा के लिए उपस्थित महिला अभ्यार्थियों की फ्रिस्किंग संबंधी कार्यवाही पृथक से अस्थाई टेंट अथवा कक्ष में करवाई जाने एवं साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल एवं अन्य सामग्री के रखने एवं पाकिर्ंग की समूचित व्यवस्था परीक्षा केंद्राधीक्षकों के द्वारा सम्पादित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 0145-2422517 स्थापित किया गया है। परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है। साथ ही जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को समूचित परिवहन व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।