भारतीय रेल में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन के गौरवमयी 100 वर्ष पूर्ण होने पर रेलवे मे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सोमवार को किया गया | भारतीय रेल में आज़ादी से पूर्व दिनांक 03.02.1925 को प्रथम इलेक्ट्रिक गाड़ी का संचालन बंबई व कुर्ला स्टेशनों के बीच किया गया था | इस प्रकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का संचालन करते हुए भारतीय रेल को 100 वर्ष पूर्ण हो गये है | इस उपलक्ष में अजमेर डिवीजन के टी.आर.डी डिपो अजमेर द्वारा अजमेर स्टेशन पर सेफ़्टी सेमीनार, विद्युत आघात उपचार एवं सतर्कता रैली आयोजन किया गया | जिसमें स्टेशन मास्टर, रेल कर्मियों एवं यात्रिजनों को विद्युत सतर्कता संबंधित जानकारी दी गयी | उक्त रैली एवं सेमीनार का आयोजन वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर श्री भगवान सहाय एवं एस. एस. ई. श्री नीरज सैनी, श्री जितेंद्र सिंह, श्री अंकित अग्रवाल एवं टी.आर.डी कर्मचारियों द्वारा किया गया | वर्तमान में अजमेर डिवीजन में लगभग सभी गाड़ियों का संचालन इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर किया जा रहा है |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर
—