कनिष्ठ अभियन्ता सीधी भर्ती परीक्षा : प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज ने की चर्चा

अजमेर, 4 फरवरी।  कनिष्ठ अभियन्ता सीधी भर्ती के परीक्षा के आयोजन से जुड़े अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज की अध्यक्षता में आयाजित हुआ।

     अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा गुरूवार 6 फरवरी से कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। इस संबंध में केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं उप समन्वयक दलों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज द्वारा की गई। इसमें परीक्षा के निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण संपादन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। आयोग के नवाचारों से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया।

     राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज ने कहा कि परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वारा पर फ्रिस्किंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। इसके पश्चात परीक्षार्थी का बायोमैट्रिक सत्यापन होगा। परीक्षार्थी का जीवन्त फोटो स्कैन करने की व्यवस्था रहेगी। किसी परीक्षार्थी के चेहरा सुमेलित नहीं होने पर आयोग को स्वतः सूचना मिल जाएगी। परीक्षा केन्द्र में किसी को भी मोबाइल के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी भी व्यक्ति पर शक होने की स्थिति में विशेष जांच की जा सकती है। परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश के लिए एक ही द्वार होना चाहिए।

     उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगें हैं। वहां की प्रत्येक गतिविधि पर सीधी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही कमरों में भी सीसीटीवी लगे हैं। इन कैमरों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लेस किया गया है। परीक्षा केन्द्र पर फ्लाईंग स्कावयड के द्वारा यदृच्छ तरीकों से कक्षा कक्षों में जाकर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। जांच लगातार होनी चाहिए। परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार निर्धारित समय पर बंद कर देना चाहिए।

      उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के एक बारगी पंजीयन (आटीआर-वन टाइम रजिस्ट्रेशन) के समय जीवन्त फोटो भी ली गई है। हस्तलिपि का नमूना भी लिया गया है। इसके अलावा ओएमआर शीट तथा प्रवेश पत्र पर भी हस्तलिपि के नमूने लिए गए हैं। इससे वास्तविक अभ्यर्थी की पहचान स्थापित होगी। एक बार परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने पर व्यक्ति परीक्षा समाप्ति तक बाहर नहीं आ सकता है। विशेष परिस्थिति में बाहर आने पर पुनः परीक्षा नहीं देने दी जाएगी।

श्रीमती खोरवाल ने बताया कि कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में जिले में गुरूवार 6 फरवरी को प्रथम पारी में 6 परीक्षा केन्द्रों पर 1499 एवं द्वितीय पारी में 5 परीक्षा केन्द्रों पर 1076 परीक्षार्थी, 7 फरवरी को प्रथम पारी में 17 परीक्षा केन्द्रों पर 4330 एवं द्वितीय पारी में 7 परीक्षा केन्द्रों पर 1830 परीक्षार्थी,  8 फरवरी को प्रथम पारी में 5 परीक्षा केन्द्रों पर 1205, 10 फरवरी को प्रथम पारी में 3 परीक्षा केन्द्रों पर 786 एवं द्वितीय पारी में 3 परीक्षा केन्द्रों पर 638 परीक्षार्थी,  11 फरवरी को प्रथम पारी में 20 परीक्षा केन्द्रों पर 5520 परीक्षार्थी तथा 22 फरवरी को प्रथम पारी में 26 परीक्षा केन्द्रों पर 7512 एवं द्वितीय पारी में 4 परीक्षा केन्द्रों पर 806 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

     इस अवसर पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के उप सचिव श्री चेतन दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जोशी, कोषाधिकारी श्री भागीरथ लखावत, प्रशिक्षक श्री नंदकिशोर प्रजापत उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!