वार्ड 62 की 24 टी स्टॉलों पर आज 3 हजार मिट्टी के सकोरो का वितरण हुआ
अजमेर। कैंसर दिवस के मौके पर जागरुकता अभियान के तहत वार्ड 62 एवं आसपास में के क्षेत्र में चलने वाली टी 24 टी स्टॉल पर 3 हजार मिट्टी के सकाेरो का वितरण किया गया। साथ ही नो-डिस्पोजल की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि टी स्टॉल संचालकों एवं आमजन को संकल्प दिलवाया गया। सभी टी स्टॉल पर कार्यकर्ताओं की टीम पहुंची और मिट्टी के सकाेरो का वितरण किया। टी संचालाकों से समझाइश की गई कि वे सकोरो में ही चाय वितरण करे। इससे चाय का स्वाद तो बढ़ेगा ही, साथ ही वह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होगा। इस मौके पर नगर निगम अजमेर सर्कल 10 के स्वास्थ्य निरीक्षक दीपक कुमार व जमादार भरत कुमार,कन्हैया लाल,नितिन चरनाल, भागचंद,कमल,अनिल,संदीप,राजेश,वि शाल भाटी,राहुल सेन,मोहित सिसोदिया,अमन मौजूद रहे।