सोफिया गर्ल्स कॉलेज अजमेर द्वारा *सोफियस्टा* 2024-25 द एनुअल कल्चरल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सिस्टर पर्ल ने प्रार्थना के पश्चात इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने बताया कार्यक्रम के अंतर्गत ललित कला स्पर्धाएँ आयोजित की गई। ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, मेहंदी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, समूह नृत्य, युगल नृत्य, युगल गायन, मिमिक्री, अनुकरण स्पर्धाएँ आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना था। साथ ही कई साहित्य स्पर्धाएँ आयोजित की गई जिसमें स्टोरी राइटिंग, हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसके पश्चात सभी स्पर्धाओं की विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। करीब 20 प्रतियोगिता मे 850 छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
