फार्मर रजिस्ट्री शिविर : प्रथम दिन हुआ 243 का पंजीयन

अजमेर, 5 फरवरी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अन्तर्गत जिले में बुधवार को 243 किसानों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 204 किसानों की आईडी तैयार की गई।

     अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे है। इसके साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा पात्र काश्तकार को मिलना सुनिश्चित होगा।

     उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में 243 किसानों का पंजीकरण हुआ। इनमें से 204 किसानों की फॉर्मर आईडी जनरेट की गई। राज्य में पंजीकृत 16931 किसानों में से 15382 की आईडी जनरेट हुई। भिनाय में 32 किसानों की ई-केवाईसी की गई और सभी का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। इसी प्रकार पुष्कर में 120 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 23 का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में 3 किसानों को मंगला पशु बीमा योजना आवेदन, 5 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। सिलोरा में 115 किसानों की ई-केवाईसी की गई। पीसांगन में 181 किसानों की ई-केवाईसी की गई और एक किसान का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में 6 जन आधार सीडिंग, 30 आयुष्मान कार्ड वितरण, 14 पेंशन सत्यापन, 2 पट्टे जारी, 4 मंगला पशु बीमा योजना आवेदन, 3 किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन तथा 200 पशुओं का टीकाकरण, 15 पशु उपचार किए गए।

     उन्होंने बताया कि केकड़ी फार्मर रजिस्ट्री शिविर में 173 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 49 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में 55 मंगला पशु बीमा योजना आवेदन, 3 आयुष्मान कार्ड वितरण, 15 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किए तथा पीएम सूर्य धर योजना के 4 आवेदन प्राप्त किए। रूपनगढ में 53 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 5 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। सावर में 103 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 64 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में मंगला पशु बीमा योजना के 48 आवेदन, 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 20 किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, 7 पेंशन सत्यापन तथा 60 पशुओं का टीकाकरण किए गए।

     उन्होंने बताया कि सरवाड़ फार्मर रजिस्ट्री शिविर में 204 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 46 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 32, मंगला पशु बीमा योजना के 48, 52 आयुष्मान कार्ड वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 23 आवेदन प्राप्त हुए तथा 12 पशुओं का टीकाकरण किए गए। टांटोटी में 183 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 70 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में पीएम सूर्य घर योजना के 3, मंगला पशु बीमा योजना के 61, 10 आयुष्मान कार्ड वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 12 आवेदन प्राप्त हुए। अरांई में 160 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 2 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में पीएम सूर्य घर योजना के 2, मंगला पशु बीमा योजना के 11, आयुष्मान वय वंदन योजना के 2, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के 10 आवेदन प्राप्त हुए तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति में 4 नए सदस्य जुड़े।

     उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण फार्मर रजिस्ट्री शिविर में 87 किसानों की ई-केवाईसी की गई और 48 किसानों का भूमि सत्यापन कर फार्मर आईडी जनरेट की गई। शिविर में मंगला पशु बीमा योजना के 12, 57 आयुष्मान कार्ड वितरण, आयुष्मान वय वंदन योजना के 15 आवेदन प्राप्त हुए, 3 नवीन पेंशनर्स, ग्राम सेवा सहकारी समिति में 4 नए सदस्य जुड़े तथा 5 पशुओं का टीकाकरण किए गए। श्रीनगर में 119 किसानों की ई-केवाईसी की गई।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!