आचार्य विद्यासागरजी महामुनिराज को ‘‘भारत रत्न’’ से अलकृंत किया जायें

अजमेर 6 फरवरी, 2025 अखिल भारतवर्षीय श्री दिगम्बर जैन महासभा, अजमेर संभाग के संयोजक संजय कुमार जैन एवं संभाग प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज आचार्य 108 श्री विद्यासागरजी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से आचार्य गुरूवर श्री विद्यासागरजी महामुनिराज को भारतरत्न से अलंकृत करने की पुरजोर मांग की है ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि आचार्यश्री का योगदान आम जन मानस व जीवदया में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान किसी से छिपा नहीं है जिससे गुरूवर से प्रेरणा लेकर आज देश के अन्दर हजारों गौषालायें, शिक्षा मन्दिर, प्रतिभास्थली, हथकरघा केन्द्र जगह जगह खुले हुये है जिससे जीव सेवा के तहत गौसेवा, छात्रों का अध्ययन करने वाले के जगह जगह शिक्षा मन्दिर व आमजन को रोजगार देने व हाथ से निर्मित वस्त्र व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री का शुद्व उत्पादन हो रहा है । साथ ही उन्होंने एक नारा दिया था जिसके अन्तर्गत उन्होंने कहा इण्डिया नहीं भारत बोलो ’’ जो जगह जगह आज पूरे भारतवर्ष में विख्यात हो चुका है ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि आज प्रथम समाधि दिवस पर देश भर के साथ राजस्थान व अजमेर में हजारो की तादाद में गुरू गौरव यात्रा व विनयांजली सभायें आयोजित कर गुरूवर को नमन किया और जीव रक्षा का संकल्प लेते हुये जीओ और जीने दो के नारे को गूंजायमान किया ।
भारत रत्न की मांग करने वालो में समाजसेवी अतुल पाटनी, सुनील गंगवाल, विजय पांडया, संजय सोनी, प्रवीण जैन, मोनू गदिया, सुनील सोगानी, सुनील कुमार जैन, रीपेन्द्र कासलीवाल, दीपक दोसी, मिश्रीलाल जैन, मनीष गदिया, दीपक जैन पटवा, पंकज गंगवाल,माणकचन्द्र जैन, मनीष पाटनी (सर्वोदय कालोनी) राजेन्द्र पाटोदी, राजेष गदिया, योगेष जैन,प्रवीण पाटोदी, नवीन कासलीवाल, पारस दोसी, श्याम बडजात्या, रविन्द्र गोधा, ताराचंद सेठी, पवन गदिया, अंकित पाटनी, पदम सोगानी, प्रकाश पाटनी, इन्दरमल सोनी, राजेश बोहरा, अरविन्द बडजात्या, मुकुल पाटनी, मनोज ठोल्या, मनोज अजमेरा, निर्मल गंगवाल, शान्तिलाल पाटनी, राकेष गदिया, नितिन जैन, मनीष जैन, अनुराग जैन, अतुल ढिलवारी, राकेश दोसी, अजय लुहाडिया आदि थे ।
संजय कुमार जैन
कमल गंगवाल -9828173258   9829007484

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!