पात्र किसानों को यूनीक आईडी नंबर हो जारी- जिला कलक्टर
अजमेर, 6 फरवरी। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने गुरुवार को ग्राम पंचायत नारेली एवं फारकिया में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। समस्त किसान आवश्यक रूप से फॉर्मर रजिस्ट्री करवाएं। इससे सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें। ई केवाईसी करावें, टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं पशु विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पशुपालकों के पशुधन का बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने को कहा। समाज कल्याण विभाग को शिविर में आने वाले पात्र आगंतुकों के पेंशन सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि जिस प्रकार आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का दस्तावेज है उसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड कृषकों के डेटाबेस का दस्तावेज है। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं उपस्थित शिविर प्रभारी से नियमित शिविरों की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकाधिक फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
फारकिया में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री देवीलाल यादव के साथ किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री दस्तावेज वितरित किए। यहां निक्षय पोषण योजना के लाभार्थी श्री महावीर को पोषण किट भी वितरित किया गया। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में प्रधानाचार्य का नवाचार पेड बर्निंग भट्टी तथा बाल वाटिका की सराहना की। पोषाहार की व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। कक्षा 4 के छात्र पुष्पेंद्र को प्रयास गणित कार्य पुस्तिका तथा कक्षा 5 की छात्रा करिश्मा को आरोही व अवरोही क्रम के बारे में पूछा गया।
इस दौरान सरपंच श्रीमती गंगा गुर्जर एवं श्रीमती सोनू पडियार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल, उपखंड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी सहित संबंधित अधिकारी, किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि जिले में गुरूवार 7 फरवरी को अजमेर की नारेली, अंराई की कटसूरा, भिनाय की धातोल, केकडी की सरसडी, किशनगढ़ की सिलोरा, नसीराबाद की फारकिया, पीसागंन की मकरेडा, पुष्कर की खोरी, रूपनगढ़ की मोतीपुरा, सरवाड की गोयला, सावर की गोरधा, टाटोटी की सराना में केम्प होंगे। आगामी 10 से 12 फरवरी तक अजमेर की अजयसर, अंराई की अंराई, भिनाय की बडगांव, केकडी की गुलगांव, किशनगढ़ की मालियों की बाडी, नसीराबाद की भवानीखेडा, पीसागंन की भगवानपुरा, पुष्कर की तिलोरा, रूपनगढ़ की अमरपुरा, सरवाड की शेरगढ, सावर की आलोली, टाटोटी की जोताया में केम्प होंगे।
फार्मर रजिस्ट्री शिविर
गुरूवार को हुआ 456 किसानों का पंजीयन
अजमेर, 6 फरवरी। फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अन्तर्गत जिले में गुरूवार को 456 किसानों का पंजीकरण किया गया। इस दिन शिविरों में 905 आवेदन प्राप्त हुए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे है। इसके साथ-साथ सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविरों में किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा पात्र काश्तकार को मिलना सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को जिले में फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में प्राप्त 905 आवेदनों में से 456 किसानों का पंजीकरण हुआ। जिले में 328 को मंगला पशु बीमा योजना, 22 को किसान क्रेडिट कार्ड, 300 को पशु टीकाकरण, 225 को पशु चिकित्सा उपचार, 68 को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, 3 को पालनहार योजना, 4 को पट्टे वितरण, 39 को जन्म-मृत्यु पंजीयन, 9 को पीएम सूर्य घर योजना, 139 को आयुष्मान कार्ड, 42 को आयुष्मान वय वंदन योजना, 126 की ई-केवाईसी, 74 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 101 किसानों के ऑनलाईन आवेदन, 12 फसल बीमा पॉलिसी, 81 मोबाईलों में राज किसान सुविधा एप, 32 नए जीएसएस सदस्य जोड़कर लाभान्वित किया गया।