विद्यार्थियों का शैक्षिक विकास हो सुनिश्चित- लोक बन्धु

जिला निष्पादन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिए शिक्षा विभाग को निर्देश

     अजमेर, 7 फरवरी। स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि विद्याार्थियों का शैक्षिक स्तर बढ़ाना सुनिश्चित करें।

     बैठक में श्री लोक बन्धु ने कहा कि विद्यार्थियों की शैक्षिक स्तर पर बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों से प्रयास किए जाने आवश्यक है। विशेष रूप से प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों पर अधिक फोकस किया जाए। विद्यार्थियों को विषयों की मूलभूत जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए अध्यापक एवं संस्था प्रधान मिलकर कार्य करेंगे। विद्यार्थियों की उपस्थिति 85 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए। उपस्थित विद्यार्थियों को अधिगम के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही नियमित रूप से सीखें हुए ज्ञान की जांच भी करें।

     उन्होंने कहा कि समस्त अपेक्षित विद्यार्थियों की अपार आईडी होनी चाहिए। निजी विद्यालयों को अपार आईडी अपडेशन में तेजी लाने के लिए कहा जाए। बोर्ड परीक्षा का परिणाम उन्नयन करने के लिए विद्याार्थियों की रेमेडी क्लास होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। प्रसारण के लिए आवश्यक उपकरणों की जांच करने के साथ ही उपयुक्त स्थान का चयन कर उपकरण स्थापित किए जाए।

     उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विद्याार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत 1375 विद्यार्थी शल्य क्रिया के लिए चिह्नित किए गए हैं। इनको फरवरी माह में ही जिला चिकित्सालय व अन्य शल्य क्रिया उपलब्ध चिकित्सालयों में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही इन विद्यार्थियों का उपचार समय पर हो सके। उड़ान सेनेटरी नेपकिन का वितरण समय पर होना चाहिए। किशनगढ़ ब्लॉक में उड़ान नेपकिन की आपूत्रि्त करने के लिए संबंधित विभाग के साथ सम्पर्क किया जाए। उड़ान पोर्टल पर नियमित रूप से नेपकिन वितरण की सूचना अपलोड़ की जानी चाहिए।

     उन्होंने कहा कि जिले में डब्ल्यूआईएफएस टेबलेट में से गुलाबी टेबलेट की आपूत्रि्त लगातार जारी रखने के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ लगातार सम्पर्क में रहें। डीएफएमटी के माध्यम से स्वीकृत कार्यों का निर्माण समय पर पूर्ण होना चाहिए। इन कार्यों के पूर्ण होने में आने वाली समस्याओं का निराकरण कार्यकारी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर किया जाए।

     उन्होंने कहा कि जिले की विभिन्न घटकों में रैंकिंग बढ़ाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। विद्यालयों में खेल मैदानों का विकास हो। खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध नहीं होने पर भूमि आवंटन के प्रस्ताव तैयार करें। खेल मैदान के लिए भूमि का आवंटन होने की दशा में नरेगा के माध्यम से उसे विकसित भी किया जाना चाहिए। जिले के समस्त विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया जाना आवश्यक है। इनके लिए प्रभारी भी नियुक्त करें। साथ ही प्रतिमाह क्लब द्वारा गतिविधियां भी आयोजित की जानी चाहिए।

     बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल जोशी सहित समस्त ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!