अजमेर। वाल्मीकि समाज ने चेतावनी दी है की यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुरूप 26 जनवरी तक अजमेर नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की तो शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह ठप्प कर दिया जाएगा। वाल्मीकि समाज ने इस मामले में 16 जनवरी को निगम परिसर में आमसभा करने की भी घोषणा की है। वाल्मीकि समाज के शिष्टमंडल ने सोमवार सफाई कर्मचारी भर्ती मामले में जिला कलेक्टर से मुलाकात की और आरोप लगाया की प्रदेश सरकार की मंशा के बावजूद अजमेर नगर निगम के अधिकारी सफाई कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं।
